जोधपुर। छात्रा से यौन शोषण के आरोपित आसाराम को कोरोना से संक्रमित होने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में दो दिन पहले भर्ती करवाया गया था लेकिन शुक्रवार रात को उनकी तबीयत बिगड़ने पर एमजीएच से एम्स में रेफर कर दिया गया। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं।
बतादें कि बुधवार की रात जेल डिस्पेंसरी से आसाराम को उपचार के लिए एमजीएच में भर्ती कराया गया था। उसे कोरोना संक्रमण होने पर यहां पर लाया गया है।
ऑक्सीजन लेवल सामान्य है। डॉक्टरी रिपोर्ट में उनके कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
मास्क का प्रयोग करे, सैनेटाइजर व साबुन से हाथ धोए व भीड़ वाली जगहों से बचें : सहगल
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जब तक उनका कोरोना ट्रीटमेंट पूरा नहीं हो जाता तब तक उन्हें जेल नहीं भेजा सकता है।