पूर्वांचल का बहुचर्चित माफिया डॉन अब बांदा जेल में कैद है और इसकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे से लेकर ड्रोन द्वारा पल पल की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। इस बीच एक दिन पहले बनाये गए प्रभारी जेल अधीक्षक सिटी मजिस्ट्रेट कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
माफिया मुख्तार अंसारी के रोपड़ से बांदा जेल पहुंचने पर सुरक्षा व्यवस्था के इस तरह के इंतजाम किए गए हैं कि यहां अब परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। जेल के बाहर और अंदर इस तरह से किलेबंदी की गई है जिससे माफिया को किसी तरह की आंच नहीं आ सकती है। सुरक्षा के लिहाज से पहले से घोषित 15 नंबर बैरक के बजाय उसे 15 नंबर के बगल में ही 16 नंबर बैरक में रखा गया है। जहां उस पर नजर रखने के लिए कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं इसके अलावा पांच बॉडी वॉर्न कैमरे भी लगाए गए हैं और 30 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। मुख्तार के आसपास जाने वाले हर जेल कर्मी को बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस किया गया है ताकि उसके और मुख्तार अंसारी के बीच हुई बातचीत और व्यवहार की रिकॉर्डिंग की जा सके।
ड्रग्स माफिया सहित सात लोग गिरफ्तार, लाखों रुपए की चरस बरामद
साथ ही जेल के चप्पे-चप्पे पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं जिससे हर व्यक्ति को कैमरे में कैद किया जा सके। जेल सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जेल मुख्यालय लखनऊ के कमांड सेंटर से बैरक की मॉनिटरिंग की जा रही है। जेल सूत्रों ने बताया कि डीजी जेल आनंद कुमार के निर्देश पर जेल के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं यहां डेढ़ सेक्शन पीएसी के साथ-साथ एक प्लाटून पीएसी भी तैनात की गई है। दो नए डिप्टी जेलर तैनात किए गए हैं जबकि तो डिप्टी जेलर पहले से ही बांदा जेल में तैनात हैं। इतना ही नहीं माफिया की पल पल की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में हेड जेल बॉर्डन और जेल बॉर्डन भी तैनात किए जा रहे हैं।
मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, विधानसभा सदस्यता रद्द कराएगी योगी सरकार
इस बीच खबर है कि नगर मजिस्ट्रेट, प्रभारी जेल अधीक्षक केशव नाथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्होंने कार्यभार संभालते ही जेल का निरीक्षण किया है। प्रभारी जेल अधीक्षक के कोरोना संक्रमित होने की एडीएम संतोष कुमार सिंह ने पुष्टि की है और बताया कि जेल में अभी तक कोई जेल अधीक्षक के पद पर नहीं है जिससे वह सतर्कता बरतते हुए अपना दायित्व निभा रहे हैं।
इसी तरह राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश यादव ने बताया कि गठित की गई टीम द्वारा सवेरे मुख्तार अंसारी का मेडिकल चेक अप किया गया था जांच में वह स्वस्थ पाए गए हैं।