Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना पॉ​जिटिव मनीष सिसोदिया की तबीयत बिगड़ी, LNJP में भर्ती

 

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच कोरोना बीमारी से जूझ रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली डिप्टी सीएम के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया को सरकारी लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें बुखार और कम ऑक्सीजन के स्तर की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि डिप्टी सीएम 14 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अ​भी तक घर पर ही आइसोलेशन में थे। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी।

इटावा : निजी पशु चिकित्सक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा ​था कि हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है। मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा।’

आप के तीन विधायक कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि डिप्टी सीएम के अलावा आम आदमी पार्टी के तीन विधायक गिरीश सोनी, विशेष रवि और प्रमिला टोकस भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। खास बात यह है कि इन तीनों विधायकों की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है। एक और चौंकाने वाली बात यह है कि आप विधायक विशेष रवि दूसरी बार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Exit mobile version