कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ अगली डिबेट के लिए उत्सुक हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप और श्री बाइडेन के बीच 15 अक्टूबर को फ्लोरिडा के मियामी में दूसरी डिबेट होनी है। श्री ट्रंप ने ट्वीट कर इसे बेहतरीन बताया। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस डिबेट के लिए पूरी तरह फिट हैं या नहीं।
आजम खान के करीबी पूर्व सीओ आले हसन की संपत्ति पर आरडीए ने चलाया बुलडोजर
श्री ट्रंप को एक दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली है और वह फिलहाल व्हाइट हाउस में क्वारेंटीन में रह रहे हैं। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि राष्ट्रपति की हालत में लगातार सुधार रहा है। व्हाइट हाउस की फिजिशियन सिएम कान्ली ने बताया कि मेडिकल टीम ने मंगलवार की सुबह श्री ट्रंप से मुलाकात की है।
अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बाइडेन का कहना है कि वह विशेषज्ञों से इस बारे में राय ले रहे हैं कि उनका रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार श्री ट्रंप के साथ डिबेट करना सुरक्षा रहेगा या नहीं।
अल्सर सहित कई बीमारियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें बेल का मुरब्बा
उल्लेखनीय है कि दोनों उम्मीदवारों के बीच ओहियो में गत 29 सितंबर को इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहली डिबेट हुई थी जिसके दो दिन श्री ट्रंप कोरोना संक्रमित पाए गए थे।