Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, पूरा परिवार आइसोलेशन में

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन की पत्नी कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़/रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वीणा सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पूरे परिवार को आइसोलशन में रखा गया है। इसकी जानकारी खुद डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर साझा की है।

बीजेपी विधायक से मारपीट मामला: योगी की बड़ी कार्रवाई, IG से मांगी रिपोर्ट

डॉ. रमन ने टि्वटर पर लिखा, ”मेरी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर हॉस्पिटल में भर्ती कर रहे हैं। साथ ही मैं व मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी आइसोलेशन में रहकर जांच कराएंगे। आपसे भी अनुरोध है जो भी हमारे संपर्क में आया हो वो भी आइसोलेट रहकर जांच कराएं।”

सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Exit mobile version