Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हिमाचल में सीएम कार्यालय पहुंचा कोरोना, उप-सचिव निकले पॉजिटिव, सीएम हुए सेल्फ आइसोलेट

हिमाचल सीएम ऑफिस में कोरोना

हिमाचल में सीएम कार्यालय पहुंचा कोरोना, उप-सचिव निकले पॉजिटिव, सीएम हुए सेल्फ आइसोलेट

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब सीएम जयराम का ऑफिस भी कोरोना की चपेट में आ गया है। सीएम ऑफिस में उप सचिव का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसी के चलते 4 बजे होने वाली सीएम जयराम ठाकुर की पत्रकार वार्ता भी कैंसिल करनी पड़ी।

सीएम कार्यालय के सभी कर्मचारियों अधिकारियों के अब कोविड टेस्ट लिए जाएंगे। फिलहाल सीएम जयराम दफ्तर से अपने सरकारी आवास ओक ओवर लौटे गए हैं। वे अब सभी से दूरी बनाएं रखेंगे। यानी वह अब होम क्वारंटाइन होंगे।

विश्व में कोरोना से 1.49 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, 6.16 लाख लोगों की मौत

मामले की गंभीरता को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर सीएम जयराम ठाकुर का आज शाम तक कोरोना टेस्ट का सैंपल लिया जा सकता है। फिलवक्त सीएम जयऱाम के सभी कार्यकम स्थगित कर दिए गए हैं।

मंडी में आज कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं। इसमें एक बीजेपी प्रवक्ता है, जो मंडी शहर में पैलेस कॉलोनी का निवासी है। दूसरा बीजेपी का पदाधिकारी है। तीसरा कोरोना संक्रमित सरकाघाट भांबला के गुड मझवाड़ी गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि मंडी के जो बीजेपी नेता हैं वो शिमला में बड़े नेताओं से मिलने गए थे।

Exit mobile version