Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संसद भवन पहुंचा कोरोना, 400 से अधिक लोग पॉज़िटिव

Parliament

Parliament

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है और अब संक्रमण संसद भवन तक पहुंच चुका है। 6 और 7 जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारी, सुरक्षाकर्मियों को कोविड टेस्ट हुआ था जिसमें से 400 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

देशभर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं। नए मामले आने के बाद देशभर में सक्रिय मामले बढ़कर 4,72,169 हो गए हैं।

महज एक दिन पहले यानि शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1,17,100 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 11 दिन में कोरोना के दैनिक मामले 21 फीसदी तक बढ़ गए हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई है।

एक दिन में संक्रमण के मामलों में 3 हजार की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 48178 पर पहुंच गई हैं।

संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 41,434 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है। यही वजह है कि महाराष्ट्र में उद्धव सरकार से सख्त पाबंदियां लागू कर दी है।

Exit mobile version