Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड 6233 नए मामले, 24 घंटे में 67 लोगों की मौत

यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड Corona records in U.P.

यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड

लखनऊ। यूपी में रविवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 6233 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में इस महामारी की चपेट में आकर 67 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 54 हजार को पार कर गई है।

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि 6233 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 25 हजार 632 तक पहुंच गई है। इसमें से 1 लाख 67 हजार 543 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 74.25 प्रतिशत है।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को मिलेगी राहत, यूएई रवाना होंगे हरभजन सिंह

प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कुल 67 लोगों की कोरोना के कारण जान गई है। इस तरह अभी तक कुल 3423 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। केस फर्टिलिटी रेट अब घटकर 1.51 प्रतिशत पर आ गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में कोरोना के 54 हजार 666 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। प्रसाद ने अपील की कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज अपना खास ध्यान रखें।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 1 लाख 39 हजार 454 नमूनों की जांच की गई। अब तक राज्य में कुल 54 लाख 90 हजार 354 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस महीने सबसे ज्यादा संक्रमण दर कानपुर नगर, गोरखपुर, लखनऊ, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर में रही। सबसे कम संक्रमण दर बागपत, महोबा, हाथरस, संभल और हमीरपुर जिलों में है।

Exit mobile version