नयी दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की विकराल होती स्थिति के बीच लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 83 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 39.36 लाख के पार पहुंच गयी हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 66 हजार से अधिक लोगों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामले 21.11 प्रतिशत रह गये।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 83,341 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 39,36,748 हो गया। इससे एक दिन पहले संक्रमण के 83,883 नये मामले सामने आये थे जो विश्व भर में अब तक की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि है।
पाक को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा, अगर चीन से मिलकर भारत के खिलाफ की साजिश
पिछले 24 घंटों के दौरान 66,659 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 30,37,152 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 15,586 बढ़कर 8,31,124 हो गये हैं।
देश के केवल आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है तथा इस अवधि में 1,096 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 68,472 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 21.11 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.15 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.74 प्रतिशत है।
कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 3,726 बढ़कर 2,05,774 हो गयी तथा 391 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 25,586 हो गया। इस दौरान 13,988 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,12,484 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 445 बढ़ने से सक्रिय मामले 1,03,521 हो गये। राज्य में अब तक 4,200 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 3,58,009 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
दिल्ली : नीति आयोग की बिल्डिंग में घुसी तेज रफ्तार बस, कोई हताहत नहीं
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1,639 की वृद्धि हुई है और यहां अब 96,117 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 6,054 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,68,035 लोग स्वस्थ हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 1139 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 57,598 हो गये हैं तथा इस महामारी से 3,691 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,85,812 मरीज ठीक हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 52,070 हो गयी है तथा 7608 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 3,86,173 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 32,994 सक्रिय मामले हैं और 866 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि1,02,024 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानिए आज का रेट
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 24,039 सक्रिय मामले हैं तथा 3,394 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,44,248 लोग स्वस्थ हुए हैं।
ओडिशा में सक्रिय मामले 25,538 हो गये हैं और 522 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 87,351 हो गयी है।
केरल में सक्रिय मामले 21,582 हो गये तथा 315 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 57,728 हो गयी है।
राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1190 बढ़ने से यह संख्या 17,692 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4500 हो गयी है तथा अब तक 1,60,114 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 17,319 हो गये हैं। राज्य में 672 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,24,976 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
SBI लेकर आया ग्राहकों के लिए नई सुविधा, अब घर बैठे उठाएं इन सर्विसों का फायदा
गुजरात में सक्रिय मामले 16,096 हैं तथा 3062 लोगों की मौत हुई है और 81,055 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 15,554 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 41,271 हो गयी है जबकि अब तक 1690 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1483, राजस्थान में 1095, जम्मू-कश्मीर में 743, हरियाणा में 740, झारखंड में 444, असम में 330, छत्तीसगढ़ में 315, उत्तराखंड में 280, पुड्डुचेरी में 240, गोवा में 194, त्रिपुरा में 118, चंडीगढ़ में 63, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 48, हिमाचल प्रदेश में 48, लद्दाख में 35, मणिपुर में 32, मेघालय में 13, नागालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में सात, सिक्किम में चार तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।