नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से मरीजों के ठीक होने की संख्या में निरंतर वृद्धि और नये मामले कम आने से रविवार को रिकवरी दर 87.95 प्रतिशत पर पहुंच गई।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 1075 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,606 पहुंच गई।दिल्ली के लिये राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस दौरान 1807 मरीजों के ठीक होने से कुल 1,14,875 संक्रमण को शिकस्त दे चुके है और रिकवरी दर 87.95 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
यूपी में 3260 और लखनऊ में 449 नए कोरोना संक्रमित केस मिले
इसी दौरान 21 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 3827 हो गयी है। राजधानी में सक्रिय संक्रमितों की संख्या भी कल के 12,657 से घटकर 11,904 रह गई। इसमें से 6974 होम आइलोशन में और 2856 अस्पतालों में भर्ती हैं। शेष का अन्य कोविड केंदो पर उपचार चल रहा है।
कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 9,46,777 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 17 हजार से अधिक जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 5032 और रैपिड एंटीजेन जांच 12,501 थीं।
दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 49,830 है। दिल्ली में कोरोना बेड की कुल संख्या 15,475 हैं जिसमें से 2856 भरे हुए हैं और 12,619 खाली हैं। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 714 है।