पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 2,163 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 2,234 लोग स्वस्थ भी हुए जिससे राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से भी आठ प्रतिशत अधिक 84.07 हो गई है ।
सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने सोमवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बारे में अद्यतन जानकारी विज्ञप्ति के माध्यम से साझा करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना की जांच में तेजी आने से संक्रमण की दर घट रही है और रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज की तिथि में रिकवरी रेट 84.07 प्रतिशत हो गया है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग आठ प्रतिशत अधिक है।
पैरेंट्स से मिलकर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लौटें मुंबई वापस
श्री अनुपम कुमार ने कहा कि रोजगार सृजन पर सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन अवधि से लेकर अभी तक 05 लाख 59 हजार 788 योजनाओं के अंतर्गत 14 करोड़ 05 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने भी विज्ञप्ति के जरिए बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,234 लोग ठीक हुए हैं और इस तरह अब तक एक लाख छह हजार 765 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,163 नये मामले सामने आये हैं।
सुशांत की बहन श्वेता ने रिया चक्रवर्ती के ‘ड्रग चैट’ पर दिया अपना रिएक्शन
श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में बिहार में कोरोना संक्रमण के 19,571 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को 1,02,590 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 26,72,687 है।
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और अनलॉक-3 के तहत जारी नए दिशा-निर्देशों के पालन में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं। इसी के तहत पिछले 24 घंटे में 01 कांड दर्ज किया गया है और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस दौरान 585 वाहन जब्त किये गये हैं और 19 लाख 48 हजार 200 रुपए की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस प्रकार एक अगस्त से अब तक 69 कांड दर्ज किये गए हैं और 106 लोगों की गिरफ्तारी हुई है । कुल 17,052 वाहन जब्त किए गए हैं और 04 करोड़ 52 लाख 64 हजार 270 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है।
किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का 6 दिन क्वांरटाइन पूरा
श्री कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4,008 लोगों से 02 लाख 400 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार एक अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 1,25,416 व्यक्तियों से 62 लाख 70 हजार 800 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए हैं।