Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में कोरोना रिकवरी दर 80.12 फीसदी, संक्रमितों की संख्या 54.87 के पार

देश में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या लगातार तीसरे दिन नये मामलों से अधिक रही और पिछले 24 घंटों के दौरान 93 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए जिसे मिलाकर अब तक इस संक्रमण से निजात पा चुके लोगों का आंकड़ा 44 लाख के करीब पहुंच गया है।

इससे पहले शनिवार को कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या रिकार्ड 95,880 रही जबकि रविवार को 94,612 लोग स्वस्थ हुए थे। रोगमुक्त होने वालों की दर 80.12 प्रतिशत हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 18. 28 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.60 फीसदी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में

93,356 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 43,96,399 हो गयी है। इस दौरान 86,961 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 54,87,580 पर पहुंच गया। इसी अवधि में 1130 मरीजों की मौत हो गयी । देश में अब तक 87,882 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं।

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.09 करोड़ से अधिक, 9.59 लाख कालकवलित

संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 7525 की कमी आयी है और अब यह 10,03,299 हो गयी है। सक्रिय मामले शनिवार को 3790 और रविवार को 3140 कम हुए थे। देश के 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 6236 और उसके बाद आंध्र प्रदेश में 2927 मरीज कम हुए हैं।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 6236 कम होकर 2,91,630 रह गये हैं जबकि 455 लोगों की और मौत होने से मृतकों की संख्या 32,671 हो गयी है। इस दौरान 26,408 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,84,341 हो गयी।

CRPF टीम पर आतंकी हमला, सुरक्षाबालों ने इलाका सील कर शुरू किया तलाश अभियान

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 521 की कमी हुई है और राज्य में अब 96,062 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8023 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,13,452 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 2927 कम होने से सक्रिय मामले 78,836 रह गये। राज्य में अब तक 5359 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 5,41,319 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 920 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 65,954 हो गये हैं तथा इस महामारी से 5047 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,83,274 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,703 हो गयी है तथा 8811 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 4,86,479 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 39,484 हो गये तथा 535 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 95,702 हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 33,504 हो गये हैं और 701 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,45,675 हो गयी है।

मध्य प्रदेश : टायरों पर रबर चढ़ाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 33 बढ़ने से यह संख्या 32,097 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4982 हो गयी है तथा अब तक 2,09,632 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 29,636 सक्रिय मामले हैं और 1042 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,41,930 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 24,806 सक्रिय मामले हैं तथा 4359 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,95,972 लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 22,278 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 72,598 हो गयी है जबकि अब तक 2813 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 22,300 है तथा 81,374 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 1970 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 16,208 हैं तथा 3319 लोगों की मौत हुई है और 1,03,648 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 13,005 हो गये हैं। राज्य में 864 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,55,155 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

आगरा-लखनऊ एक्स्प्रेस वे पर हादसा : बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 12 यात्री घायल

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1336, हरियाणा में 1149, जम्मू-कश्मीर में 1001, छत्तीसगढ़ में 677, झारखंड में 617, असम में 562, उत्तराखंड में 491, पुड्डुचेरी में 462, गोवा में 351, त्रिपुरा में 245, चंडीगढ़ में 123, हिमाचल प्रदेश में 120, मणिपुर में 57, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 52, लद्दाख में 49, मेघालय में 36, सिक्किम में 28, नागालैंड में 15, अरुणाचल प्रदेश में 13 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version