Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 84 फीसदी, निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 685

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद राजधानी में कोरोना वायरस पर काफी हद तक नियंत्रण करने में सफलता मिली है और रविवार को संक्रमण को मात देने वालों की संख्या लगातार बारहवें दिन नये मामलों की तुलना में अधिक रही। हालांकि निषिध्द क्षेत्रों की संख्या बढ़ती हुई आज 685 पर पहुंच गई।

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार नये मामले कल के 1475 की तुलना में आज घटकर 1211 रह गए। सात जुलाई के 1379 की तुलना में आज सबसे कम मामले आए हैं। आज 1860 ने वायरस को शिकस्त दी।केंद्रीय गृहमंत्री ने 15 जून को दिल्ली की स्थिति काबू से बाहर होने पर कमान संभाली और तबाड़तोड़ कदम उठाए।

देश में कोविड-19 का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू, आईएमए की रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा

इसके बाद राजधानी में वायरस काबू करने में बड़ी सफलता मिली। दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकडा हालांकि एक लाख 22 हजार 793 पर पहुंच गया जबकि इसमें से स्वस्थ होने वालों की संख्या एक लाख तीन हजार 134 अर्थात 83.99 प्रतिशत पर पहुंच गया है। नौ जुलाई को रिकार्ड 4027 मरीज ठीक हुए थे। पिछले 24 घंटों में 31 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3628 पर पहुंच गयी।

दिल्ली सरकार ने प्लाजमा थैरेपी से गंभीर कोरोना मरीजों के उपचार के लिए दो प्लाजमा बैंक आईएलबीएस और एलएनजेपी में खोले हैं। दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।

महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरा राज्य है जहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से अधिक है। महाराष्ट्र में वायरस का आंकड़ा तीन लाख को पार कर गया है। दिल्ली में नये मामलों की तुलना में मरीजों के ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है और सक्रिय मामल़ों की संख्या घटकर 16031 रह गई है।

कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा आज 8,18,989 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 20206 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 5762 और रैपिड एंटीजेन जांच 14444 थी। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 43104 हो गया है। दिल्ली सरकार के कुल कोरोना बेड की संख्या 15475 हैं जिसमें से 3592 पर मरीज हैं जबकि 11883 खाली हैं। होम आइशोलेशन में मरीजों की संख्या भी गत दिवस के 9136 से घटकर आज 8819 रह गई।

Exit mobile version