Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई में कोरोना रिकवरी दर 72 फीसदी के पार, संक्रमितों का आंकड़ा 1.04 लाख के पार

मुंबई। देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोरोना वायरस (कोविड-19) से पूरे देश में सबसे भयंकर रूप से प्रभावित है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 1,310 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1.04 लाख से अधिक हो गयी तथा 58 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 5870 को पार कर गया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 72 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।

ह्यूस्टन में चीन के वाणिज्य महादूतावास को ट्रंप ने 72 घंटे ने बंद करने का दिया आदेश

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,572 हो गयी तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 5872 पहुंच गया है। इस अवधि में 1563 और मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 75,118 हो गयी है।

वाणिज्यिक नगरी में फिलहाल 23,393 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

हरिवंश राय बच्चन की ‘मधूशाला’ का पोलैंड की यूनिवर्सिटी में हुआ पाठ, अमिताभ हुए इमोशनल

राहत की बात यह है कि राज्य की तुलना में मुंबई में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बेहतर है। राजधानी में मरीजों की रिकवरी दर 71.83 फीसदी पहुंच गयी जो मंगलवार को 71.23 प्रतिशत थी। कोरोना मरीजों की मृत्यु दर महज 5.61 प्रतिशत है।

Exit mobile version