Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 96 फीसदी के करीब, संक्रमितों की संख्या 7.30 लाख

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 2,481 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या सोमवार को 7.30 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।

राज्य में अब इस महामारी के सक्रिय मामले में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 31 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,183 हो गया।

क्या 30 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल? जानिए पूरा मामला

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,29,507 पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में 3,940 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त पाने वालों की संख्या बढ़कर सात लाख के करीब 6,98,820 हो गयी। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96 फीसदी के करीब 95.79 प्रतिशत पहुंच गयी।

राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,490 और घटकर अब 19,504 रह गयी। मरीजों का विभिन्न स्थानों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु चौथे स्थान पर है लेकिन मृतकों के मामले में कर्नाटक के बाद इसका तीसरा स्थान है।

Exit mobile version