Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में कोरोना रिकवरी दर 93.69 फीसदी हुई, संक्रमितों की संख्या 90.95 लाख के पार

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये मामलों की तुलना में इसके संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में कमी आने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर से वृद्धि हुई है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 1215 की वृद्धि हुई है जिससे यह संख्या बढ़कर 4,40,962 हो गयी है। पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही थी लेकिन शुक्रवार को इस संख्या में 491 की वृद्धि हुई थी जबकि शनिवार काे 4047 की कमी आई थी। इस बीच देश में कोरोना के मामले 90.95 लाख को पार कर गये हैं लेकिन सुकून की बात है कि इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी निरतंर इजाफा हो रहा है और रिकवरी दर बढ़कर 93.69 पर आ गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 45,209 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 90.95 लाख से अधिक हो गया है। इस दौरान 43,493 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 85 लाख को पार कर 85.21 लाख हो गयी है। इसी अवधि में 501 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,227 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.85 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी 1.46 प्रतिशत पर बनी हुई है।

राष्ट्रंपति ट्रंप को बड़ा झटका, पेन्सिल्वेनिया में मतगणना में धांधली का आरोप खारिज

पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में सबसे अधिक वृद्धि महाराष्ट्र में हुई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 1610 की वृद्धि हुई है जिसके बाद यह संख्या 80,878 हो गई है।

राज्य में इस दौरान 62 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,573 हो गया है, वहीं अभी तक 16.47 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4.88 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले 972 कम होकर 66,982 रह गये हैं जबकि अभी तक 2022 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 8270 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 4.75 लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हुए हैं। दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 1195 घटकर 39,741 हो गयी है।

थाने से मात्र 50 मीटर की दूरी पर सराफा कारोबारी का अपहरण, इलाके में फैली सनसनी

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 38 घटकर 24,733 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,641 पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.34 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 612 की कमी होने से यह संख्या 14,770 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना से 6927 लोगों की मौत हुई है और 8.39 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों में 114 की बढ़ोतरी से यह संख्या 23,471 हो गयी है तथा इस महामारी से 7524 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 4.93 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 488 की कमी आयी है और यह संख्या घटकर 12,916 हो गयी है तथा अभी तक 11,586 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.43 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

विश्व में कोरोना मरीजों की संख्या 5.80 करोड़ के पार, 13.79 लाख कालकवलित

ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 6790 हो गये हैं और 1625 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या तीन लाख से अधिक हो गयी है। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले 427 घटकर 11,643 रह गए हैं और 1430 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.50 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में 208 की कमी आने के बाद संख्या घटकर 25,391 हो गयी है और 7976 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.19 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 6561 है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.34 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4595 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

पुलिस मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली कमांडर ढेर, दो ग्रामीणों की मौत

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 790 बढ़कर 11,192 हो गयी है तथा अब तक 1.76 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3149 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 13,285 हो गए हैं तथा 3846 लोगों की मौत हुई है और 1.78 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 5082 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1216 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.22 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 2713, राजस्थान में 2146, हरियाणा में 2163, जम्मू-कश्मीर में 1624, उत्तराखंड में 1146, असम में 973, झारखंड में 945, गोवा में 675, पुड्डुचेरी में 609, त्रिपुरा में 366, हिमाचल प्रदेश में 518, चंडीगढ़ में 258, मणिपुर में 233, मेघालय में 108, लद्दाख में 98, सिक्किम में 98, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, नागालैंड में 57, अरुणाचल प्रदेश में 49 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version