Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जब तक कोरोना की दवाई नहीं, तब तक कोई ढ़िलाई नहीं : पीएम मोदी

मुंबई हमले के जख्म Wounds of Mumbai attack

मुंबई हमले के जख्म

नई दिल्ली। पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन में कहा कि समय के साथ आर्थिक तेजी आ रही है। कोरोना से लड़ाई का लंबा सफर तय किया है। हमें याद रखना होगा कि वायरस अभी गया नहीं है। अभी जिस स्थिति में भारत है, उसे बिगड़ने नहीं देना है, बल्कि सुधार करना है।

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। बरसों बाद हम ऐसा होता देख रहे हैं कि मानवता को बचाने के लिए युद्धस्तर पर काम हो रहा है। अनेक देश इसके लिए काम कर रहे हैं। हमारे देश के वैज्ञानिक भी वैक्सीन के लिए जी-जान से जुटे हैं। भारत में अभी कोरोना की कई वैक्सीन्स पर काम चल रहा है। इनमें से कुछ एडवान्स स्टेज पर हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवन को बचाने में सफल रहा है। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट काफी बेहतर है। यह समय लापरवाह होने का नहीं है। यह मान लेने का नहीं है कि कोरोना चला गया है या फिर कोरोना से कोई खतरा नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कि हाल के दिनों में बहुत से वीडियो और तस्वीरें देखी हैं, जिसमें साफ पता चलता है कि बहुत लोगों ने सावधानी बरतना बंद कर दिया है या फिर ढिलाई दे रहे हैं। अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं और बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं तो अपने आपको, अपने परिजनों को उतने बड़े संकट में डाल रहे हैं। आज अमेरिका, यूरोप के देशों में कोरोना के मामले कम हो रहे थे, लेकिन अचानक से फिर से बढ़ने लगे हैं। यह चिंताजनक बढ़ोत्तरी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैक्सीन के आने तक कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि देश में कई वैक्सीन पर काम चल रहा है। एक-एक नागरिक तक वैक्सीन पहुंचे, इसके लिए तेजी से काम हो रहा है।

Exit mobile version