नयी दिल्ली। देश भर में पिछले 24 घंटे में 54,859 कोरोना संक्रमितों के रोगमुक्त होने से कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 69 प्रतिशत के पार रिकॉर्ड 69.33 प्रतिशत हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना संक्रमण से रोगमुक्त हुए व्यक्तियों की संख्या के 15 लाख के आंकड़े के पार होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि कोविड-19 हार रहा है और देश जीत रहा है। यह सब डॉक्टरों, नर्सों और अंग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के निस्वार्थ सेवाभाव और समर्पण भाव के कारण संभव हो पाया है।
2021 आईपीएल के लिए होने वाला मेगा ऑक्शन को किया स्थगित
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में नौ अगस्त को कुल 54,859 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 69.33 प्रतिशत हो गयी है। इस तरह अब तक पूरे देश में 15,35,743 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 62,064 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 22,15,074 हो गयी है हालांकि नौ अगस्त को 54,859 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 1,007 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में मात्र 6,198 की तेजी आयी है। देश भर में इस समय संक्रमण के 6,34,945 सक्रिय मामले हैं।
सुशांत के गुनहागारों तक पहुंचने में मदद करेंगे इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेंस
नौ अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 13,348 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 9,097, तमिलनाडु में 6,020, कर्नाटक में 4,670, बिहार में 2,915, उत्तर प्रदेश में 2,817, पश्चिम बंगाल में 1,996, असम में 1,734, तेलंगाना में 1,587, ओडिशा में 1,543, गुजरात में 1,311 , दिल्ली में 1,225, राजस्थान में 1,072, केरल में 970, हरियाणा में 750, झारखंड में 715, मध्यप्रदेश में 667 , पंजाब में 439, जम्मू कश्मीर में 336, त्रिपुरा में 267, छत्तीसगढ़ में 227,गोवा में 193, उत्तराखंड में 171, पुड्डुचेरी में 147, मणिपुर में 117 और हिमाचल प्रदेश में 100 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।