Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना रिकवरी रेट 94 फीसदी पहुंचा, 4.91 लाख मरीज रोगमुक्त

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 20 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 2,840 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 5,21,988 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को मीडिया को ताजा आंकड़ों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,840 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में इस समय 23,357 लोगों का उपचार चल रहा है और बीमारी को मात देने वालों की संख्या 4,91,131 हो गई है।

योगी सरकार का आदेश, पैरोल पर रिहा हुए 2314 कैदी तीन दिन में वापस लौटे

प्रसाद ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों में 10,395 लोग गृह पृथक-वास में हैं और 2,167 लोगों का निजी अस्पतालों में तथा शेष अन्य का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 20 और रोगियों की मौत होने के बाद अब तक इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 7,500 हो गई है।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में अब मरीजों के ठीक होने की दर 94.08 प्रतिशत हो गई है। प्रसाद ने दिल्ली में संक्रमण के मामलों में वृद्धि का जिक्र करते हुए राज्य के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।

Exit mobile version