सीएम तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच भी कराई जा रही है। सबसे पहले उनकी पत्नी और बेटी की जांच कराई गई थी।
राहत की बात यह है कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएम के पाॅजिटिव आने के बाद उनका टेस्ट कराया गया था। साथ ही वन मंत्री हरक सिंह रावत का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था। उनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
उत्तराखंड: आइसोलेशन में रहकर CM तीरथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग से निपटा रहे है काम
वहीं, रामनगर में हुए सीएम तीरथ सिंह रावत के कार्यक्रम के दौरान उनके स्वागत के लिए गए लोगों उनके साथ मंच साझा करने वाले भाजपा नेताओं और अधिकारियों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है।
सभी को कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। साथ ही देहरादून से दिल्ली तक उनके संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी।