Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना रिटर्न: लखनऊ में सभी शिक्षण संस्थान 15 अप्रैल तक बंद

education institution closed

education institution closed

उत्तर प्रदेश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राजधानी लखनऊ के जिला प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थानो को 15 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है।

जिलाधिकारी लखनऊ ने बुधवार रात ट्वीट कर इस निर्णय की सूचना दी। उन्होने कहा “ लखनऊ में कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिये तत्काल प्रभाव से 15 अप्रैल तक चिकित्सा, नर्सिंग एवम् पैरा मेडिकल संस्थानों को छोड़ कर सभी सरकारी, गैर सरकारी अथवा निजी प्रबंधधीन विद्यालय, महाविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान एवं कोचिंग संस्थान बंद किए जाते हैं।”

लखनऊ में कल से लगेगा नाइट कर्फ्यू, सीएम योगी ने दिये ये अहम निर्देश

उन्होने कहा कि हालांकि मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षाएं और प्रैक्टिकल कोविड 19 प्रोटोकॉल का कठोरता से अनुपालन करते हुए आयोजित किए जा सकेंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। राज्य में पिछले एक महीने के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में 16 गुनी तक की बढोत्तरी दर्ज की गयी है जिसमें लखनऊ का योगदान सर्वाधिक है। राज्य में अब तक 31987 मरीजों का इलाज किया जा रहा है जिसमें लखनऊ के ही 8852 मामले शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 13 जिलों की समीक्षा करते हुये और सख्ती बरतने और जरूरत पड़ने पर नाइट कफ्र्यू लगाने के निर्देश दिये हैं।

Exit mobile version