नई दिल्ली। चीन में कोरोना (Corona) ने कहर बरपाया हुआ है। वहीं जापान और अमेरिका की हालत भी बेहद खराब है। स्थिति को देखते हुए भारत में भी बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona) पर 2 अहम बैठकें हो चुकी हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीटिंग की तो वहीं आज शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों और अफसरों के साथ बैठक की।
केंद्र सरकार की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी राज्य केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी का सख्ती से पालन करें। इस कड़ी में एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्कैनिंग और कोविड टेस्टिंग (Covid Testing) शुरू कर दी गई है। इसके लिए बकायदा केंद्र सरकार ने नागर विमानन मंत्रालय को पत्र भी लिखा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है,‘हर उड़ान में कुल यात्रियों के 2 फीसदी तक को आगमन के बाद एयरपोर्ट पर रैंडम परीक्षण से गुजरना होगा।’
इस बाबत गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने निर्देश जारी किए हैं कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोविड टेस्टिंग की जाएगी। फिलहाल यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने भी छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोविड टेस्टिंग के निर्देश दिए हैं।
केंद्र सरकार ने जारी की कोरोना की एडवाइजरी, नए साल के जश्न में जरूर बरतें ये सावधानियां
इस सबके बीच उत्तराखंड में कोविड की बूस्टर डोज देने के लिए अभियान शुरू हुआ है। सचिवालय में वैक्सीन की बूस्टर डोज देने के लिए एक शिविर भी लगाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शिविर का दौरा किया और लोगों से अपील की कि जिन्होंने डोज नहीं ली है, वह तुरंत बूस्टर डोज लगवा लें। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर का आयोजन रोज किया जाएगा।