Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना रिटर्न: लखनऊ विश्वविद्यालय में 6 अप्रैल से होने वाली परीक्षाएं स्थगित

Lucknow University

Lucknow University

कोरोना को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय में छह अप्रैल से आरम्भ होने वाली परीक्षाओं को 11 अप्रैल तक टाल दिया गया है। शुक्रवार को आयोजित बैठक में एलयू प्रशासन ने ये फैसला लिया गया। अब ये परीक्षा 11 अप्रैल के बाद ही कराई जायेगी परीक्षा। परीक्षा की तिथि कुलपति निर्धारित करेंगे। यह निर्णय विश्वविद्यालय की शुक्रवार को आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। परीक्षा समिति की बैठक कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई।

पिछले कई दिनों से लूटा और लुआक्टा के पदाधिकारी एलयू की परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उनकी इस मांग पर लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी विचार किया है।

LU ने बीपीएड, एमपीएड और एमएड में एडमिशन के लिए शुरू किया आवेदन

परीक्षा समिति के सदस्यों ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में 6 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाओं को 11 अप्रैल के बाद किसी तिथि से कराये जाने के लिए कुलपति को अधिकृत करने का फैसला लिया। साथ ही छात्रों को प्रोन्नत किए जाने के सम्बन्ध में निर्णय लेने के लिए परीक्षा नियंत्रक को अधिकृत किया है।

समिति के मुताबिक परीक्षा नियंत्रक शिक्षा एवं विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर तृप्ता त्रिवेदी की अध्यक्षता में गठित प्रोन्नत परीक्षाफल तैयार किये जाने की समिति के संस्तुति के आधार पर कुलपति का अनुमोदन प्राप्त कर वार्षिक परीक्षा प्रणाली के छात्रों को प्रोन्नत करने का निर्णय लेंगे।

जानकारी के अनुसार समिति की बैठक में विश्वविद्यालय के सभी संकायों के अधिष्ठाता, परीक्षा नियंत्रक, लूटा अध्यक्ष, लुआक्टा अध्यक्ष, कुलसचिव, वित्त अधिकारी समेत विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी शामिल हुए।

UP: 11 अप्रैल तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद, 5 अप्रैल से होगी ऑनलाइन पढ़ाई

लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2021-22 में स्नातक और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि 20 अप्रैल 2021 है। विलम्ब शुल्क के साथ 27 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। पीएचडी (2020-21) के आवेदन की अन्तिम तिथि 15 अप्रैल है। विलम्ब शुल्क के साथ 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

हेल्पलाइन पर संपर्क करें

– 0522-4150500

– 7897999211

– 7897992062

10 मार्च से आवेदक फार्म से जुड़े प्रश्न पूछ सकते हैं:

– 7991205011

– 7991205008

– 7991200640

– 7991200657

– 7991200516

Exit mobile version