Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 15,981 मरीज

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में वैक्सीनेशन और तमाम एहतियाती कदम उठाए जाने के बावजूद देश में हर रोज 15 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। देश में एक दिन में कोविड-19 के 15 हजार 981 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 40 लाख 53 हजार 573 पर पहुंच गई है। जबकि 166 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4 लाख 51 हजार 980 हो गयी है।

बौद्ध धर्म की महायान परंपरा के अनुसार पूजा करेंगे पीएम मोदी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,01,632 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.60 फीसदी है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.07 फीसदी है।

आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों में 2,046 की कमी दर्ज की गयी है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,33,99,961 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी दर्ज की गई।

अबतक 97.23 करोड़ खुराकें दी गईं

वहीं, मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 9,23,003 नमूनों की जांच की गयी, जिससे अब तक देश में इस महामारी का पता लगाने के लिए टेस्ट किए गए सैंपल की संख्या 58,98,35,258 हो गयी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 97.23 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।

Exit mobile version