देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 20,463 नये मामलों की पुष्टि की गई। वही 306 मरीजों ने इस संक्रमण की वजह से अपनी जान गवाई। नए दर्ज मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 15,45,212 तक पहुँच गई है। जबकि राज्य में 306 मौतों के साथ कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 16,043 हो गई।
इससे पहले 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 33,551 नए मामले सामने आये थे जिसके बाद से ही ये आंकड़ा धीरे धीरे नीचे आ रहा है। मंगलवार को राज्य में पत्रकारों से बातचीत में अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद बताया कि पिछले दस दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 94 हजार से अधिक की कमी आई है।
यूपी के इस जिले में बनेगी Covaxine, 2 करोड़ डोज प्रतिमाह का होगा उत्पादन
राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में लखनऊ में अधिकतम 23 मौतें हुई हैं, जिसके बाद कानपुर में 16, मेरठ में 15, झांसी में 12, गौतमबुद्ध नगर में 12, आगरा और आजमगढ़ में 11-11, बस्ती में 10 तथा वाराणसी में आठ मौतें दर्ज की गई हैं।
वहीं अगर शहरों की तरफ देखें तो मेरठ में सर्वाधिक 1,368 नये संक्रमण के मामले सामने आए, इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में 1,229 और लखनऊ में 1,154 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।
अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर CM योगी ने नर्सों को दी बधाई और शुभकामनाएं
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना के कुल 2,16,057 मरीज इलाज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 4.34 करोड़ से अधिक जांच नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है जिनमें से अकेले सोमवार को 2.33 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई।