Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, चार लाख से कम हुए सक्रिय मामले

कोरोना को मात देने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि और संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने से देश में सक्रिय मामले चार लाख से नीचे आ गये हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 32,981 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 96,77,203 हो गये। इस दौरान 39,109 मरीज स्वस्थ हुए और कोरोना को मात देने वालों की संख्या लगभग 91.40 लाख हो गयी। नये मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 6,519 घटकर करीब 3.97 लाख रह गयी है। इसी अवधि में 391 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,40,573 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 4.10 प्रतिशत पर आ गयी है और रिकवरी दर बढ़कर 94.45 हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 2769 मरीज स्वस्थ हुए और 40 लोगों की मौत हुई। राज्य में सक्रिय मामले कम होकर 81,162 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,734 हो गये है, वहीं अभी तक 17.23 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.72 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले कम होकर 61,063 रह गये हैं जबकि 2418 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 1985 कम होकर 24,693 रह गयी हालांकि देश भर में इस दौरान सबसे अधिक 69 मौतें भी यहीं हुई। अब तक 9643 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.57 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

अखिलेश हुए नजरबंद, कार्यकर्ताओं से की किसान यात्रा में शामिल होने की अपील

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 422 बढ़कर 25,400 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,856 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.55 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या 256 कम होकर 5910 रह गयी। राज्य में अब तक कोरोना से 7033 लोगों की मौत हुई है और 8.59 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 85 घटकर 22,160 रह गये हैं तथा इस महामारी से 7924 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक करीब 5.24 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,688 रह गयी है तथा अभी तक 11,793 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.67 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 3585 रह गये हैं और 1771 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.15 लाख से अधिक हो गयी है।

CM योगी नौ को करेंगे मुण्डेरवा चीनी मिल के सल्फर लेस यूनिट का उद्घाटन

तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7778 रह गए हैं और 1474 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.64 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 23,894 रह गये हैं और 8723 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.70 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 7896 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.43 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4916 लोगों की मौत हो चुकी।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 13,391 रह गयी है तथा अब तक 1.97 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3337 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 14,695 रह गये हैं तथा 4081 लोगों की मौत हुई है और दो लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का कोरोना से हुआ निधन, इंडस्ट्री में मातम

बिहार में सक्रिय मामले 67 घटकर 5563 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1295 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.31 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 2989, हरियाणा में 2588, राजस्थान में 2429, जम्मू-कश्मीर में 1746, उत्तराखंड में 1285, असम में 993, झारखंड में 986, हिमाचल प्रदेश में 732, गोवा में 698, पुड्डुचेरी में 614, त्रिपुरा में 375, मणिपुर में 306, चंडीगढ़ में 291, लद्दाख में 120, मेघालय में 120, सिक्किम में 115, नागालैंड में 66, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है

कोरोना को मात देने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि और संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने से देश में सक्रिय मामले चार लाख से नीचे आ गये हैं।

गौतम बुद्धनगर में धारा 144 लागू, धरना-प्रदर्शन की इजाजत नहीं

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 32,981 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 96,77,203 हो गये। इस दौरान 39,109 मरीज स्वस्थ हुए और कोरोना को मात देने वालों की संख्या लगभग 91.40 लाख हो गयी। नये मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 6,519 घटकर करीब 3.97 लाख रह गयी है। इसी अवधि में 391 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,40,573 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.10 प्रतिशत पर आ गयी है और रिकवरी दर बढ़कर 94.45 हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 2769 मरीज स्वस्थ हुए और 40 लोगों की मौत हुई। राज्य में सक्रिय मामले कम होकर 81,162 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,734 हो गये है, वहीं अभी तक 17.23 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.72 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले कम होकर 61,063 रह गये हैं जबकि 2418 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 1985 कम होकर 24,693 रह गयी हालांकि देश भर में इस दौरान सबसे अधिक 69 मौतें भी यहीं हुई। अब तक 9643 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.57 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 422 बढ़कर 25,400 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,856 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.55 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या 256 कम होकर 5910 रह गयी। राज्य में अब तक कोरोना से 7033 लोगों की मौत हुई है और 8.59 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 85 घटकर 22,160 रह गये हैं तथा इस महामारी से 7924 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक करीब 5.24 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील रुडी गुइलानी हुए कोरोना पॉजिटिव

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,688 रह गयी है तथा अभी तक 11,793 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.67 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 3585 रह गये हैं और 1771 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.15 लाख से अधिक हो गयी है। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7778 रह गए हैं और 1474 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.64 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 23,894 रह गये हैं और 8723 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.70 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 7896 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.43 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4916 लोगों की मौत हो चुकी। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 13,391 रह गयी है तथा अब तक 1.97 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3337 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 14,695 रह गये हैं तथा 4081 लोगों की मौत हुई है और दो लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 67 घटकर 5563 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1295 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.31 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 2989, हरियाणा में 2588, राजस्थान में 2429, जम्मू-कश्मीर में 1746, उत्तराखंड में 1285, असम में 993, झारखंड में 986, हिमाचल प्रदेश में 732, गोवा में 698, पुड्डुचेरी में 614, त्रिपुरा में 375, मणिपुर में 306, चंडीगढ़ में 291, लद्दाख में 120, मेघालय में 120, सिक्किम में 115, नागालैंड में 66, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version