Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, दो लाख के नीचे पहुंचा आंकड़ा

Corona

corona

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रफ्तार कम होने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान दो लाख से कम नये मामले सामने आये हैं और 3,511 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

इस दौरान संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 89.26 फीसदी हो गई।

इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 24 लाख 30 हजार 236 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 19 करोड़ 85 लाख 38 हजार 999 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

PNB Scam: एंटीगुआ से फरार हुआ मेहुल चौकसी, भारत में उसके वकील ने की पुष्टि

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,96,427 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 69 लाख 48 हजार 874 हो गया। इस अवधि में तीन लाख 26 हजार 850 मरीज स्वस्थ हुए हैं और देश में अब तक 2,40,54,861 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और जिससे रिकवरी दर 89.26 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 1,33,934 कम होकर 25 लाख 86 हजार 782 हो गये हैं।

इसी दौरान 3,511 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,07,231 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 9.16 फीसदी पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर 1.14 फीसदी पर है।

वैक्सीनेशन में भी यूपी बना नंबर वन, एक दिन में 2.79 लाख से ज्यादा लोगों को दी गई डोज

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 20790 कम होकर 330215 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 42320 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5182592 हो गयी है जबकि 592 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 89212 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 18414 घटकर 259559 रह गये तथा 36039 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2098674 हो गयी है जबकि 196 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 7554 हो गयी है।

Exit mobile version