दोहा। कतर में शुक्रवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 394 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना की चपेट में आये लोगों की संख्या बढ़कर 108,638 हो गयी।
कतर संवाद समिति ने स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ जारी बयान के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 402 लोग कोरोना वायरस से उबरे में सफल हो गए जिसे मिलकार कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 105,420 हो गयी हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार चला रहे हैं या भ्रष्ट व्यवसाय : बीजेपी
बयान में कहा गया कि देश में अबतक 464,674 लोगों ने कोरोना जांच कराई है और इस महामारी को नियंत्रित करने में चीन भी कतर की मदद कर कर रहा है।