नई दिल्ली| तमन्ना भाटिया हाल ही में कोविड 19 को मात देकर अस्पताल से घर लौट आई हैं। घर लौटने के बाद तमन्ना ने अपना पूरा एक्सपीरियंस शेयर किया है और साथ ही डॉक्टर्स को धन्यवाद किया है। तमन्ना ने डॉक्टर्स, नर्स और अस्पताल के स्टाफ के साथ फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए तमन्ना ने बताया कि कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह एक अस्पताल में भर्ती हो गई थीं। वह काफी डर गई थीं लेकिन डॉक्टर्स और बाकी स्टाफ ने इस दौरान उनको काफी सपोर्ट किया।
सलमान खान ने रुबीना दिलैक से कहा- आपने गलत किया और यही आपको भारी पड़ने वाला है
तमन्ना ने ट्वीट किया, ‘शब्द इस बात को नहीं बता सकते कि मैं डॉक्टर्स, नर्स और कर्मचारियों की कितनी आभारी हूं। मैं इतना बीमार, कमजोर और डरी हई थी लेकिन आप सभी ने सुनिश्चित किया कि मैं सहज रहूं। आप सभी ने ईमानदारी से देखभाल की और सब कुछ बेहतर कर दिया।’
बता दें कि इससे पहले तमन्ना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हैदराबाद के अस्पताल में एडमिट हुई थीं लेकिन कुछ दिनों में ठीक होकर वह अस्पताल से वापस घर चली गई थीं।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद तमन्ना ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था , ‘वैसे तो मैं और मेरी टीम सेट पर पूरी तरह से सावधानी बरत रहे हैं। इसके बावजूद मुझे पिछले हफ्ते बुखार हो गया था। मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया तो दुर्भाग्यवश पॉजिटिव निकला। मैं हैदराबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हो गई थी।
डॉक्टरों द्वारा उचित उपचार के बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। ये हफ्ता तनावपूर्ण था लेकिन अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रही हूं। मैं आशावादी हूं और उम्मीद करती हूं कि जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाऊंगी। फिलहाल, मैं अभी सेल्फ आइसोलेशन में रहूंगी। सुरक्षित और स्वस्थ रहें।’