Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रिटिश स्ट्रेन से पंजाब में फैला कोरोना, अब दूसरे स्थान पर आया

कोरोना का नया स्ट्रेन Corona's new strain

कोरोना का नया स्ट्रेन

चंडीगढ़। देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब से बेहद चिंताजनक खबर आ रही है। राज्य सरकार ने 401 संक्रमितों से लिए गए सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे थे, जिनमें से 81 फीसदी में ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वैरिएंट की पुष्टि हुई है।

बता दें कि वायरस का नया स्ट्रेन पुराने स्ट्रेन के मुकाबले 70 फीसदी ज्यादा तेजी से फैलता है। माना जा रहा है कि इस वैरिएंट की वजह से ही पंजाब में कोरोना के मामले तेजी से फैले हैं। नए केसेज के मामले में महाराष्ट्र के बाद पंजाब अब दूसरे स्थान पर आ गया है।

बालीवुड अभिनेता आमिर खान कोरोना पॉजिटिव, घर में किया क्वारंटीन

अगर पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में कोरोना की स्थिति देखें तो सात से 22 मार्च के बीच 15 दिन में पंजाब में सबसे तेज रफ्तार से कोरोना के केस बढ़े हैं। इस दौरान यहां 27,018 नए मामले आए, यानी कोरोना की रफ्तार 14.34 फीसदी रही। यह राष्ट्रीय औसत से तीन गुने के करीब है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 11.36 फीसदी रही। गुजरात में कोरोना का संक्रमण 5.28 फीसदी, मध्य प्रदेश में 4.48 फीसदी और हरियाणा में 2.91 फीसदी की रफ्तार से कोरोना बढ़ा है। इस दौरान राजस्थान में कोरोना बढ़ने की रफ्तार 1.37 फीसदी रही। गौरतलब है कि पिछले 15 दिन में देश में कोरोना वायरस के जितने भी मामले आए उनमें से 77 फीसदी इन छह राज्यों में हैं।

Exit mobile version