देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इसने आम लोगों की जिंदगी को तहस नहस करके रख दिया है। लॉकडाउन की वजह से एक बार फिर लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। बता दे इसने आम लोगों की ही नहीं कई नामी लोगों की भी ज़िन्दगी तबाह कर दी है। बता दे छोटे पर्दे की दुनिया पर भी कोरोना वायरस का असर साफ देखने को मिल रहा है। कोरोना के कहर के बीच शूटिंग करना टीवी सितारों के लिए भारी पड़ रहा है। बहुत से टीवी शोज के मेकर्स अपनी लोकेशन बदल चुके हैं। वहीं कुछ टीवी शोज की शूटिंग पर ताला लग गया है। कोरोना काल को देखते हुए कई टीवी शोज को बंद भी कर दिया गया है। इस लिस्ट में अब एक नाम और शामिल हो गया है। यहां हम बात कह रहे हैं स्टार प्लस के सीरियल शादी मुबारक की जो कि जल्द ही दर्शकों से अलविदा लेने वाला है।
टीवी शो ‘शादी मुबारक’ में टीवी कलाकार रति पांडे और मानव गोहिल मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। सीरियल ‘शादी मुबारक’ ने बीते साल ही टीवी पर दस्तक दी थी। फैंस को सीरियल ‘शादी मुबारक’ की कहानी काफी पसंद आई थी। वह बात अलग है कि कोरोना वायरस के कहर की वजह से सीरियल ‘शादी मुबारक’ की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया था। इस दौरान मानव गोहिल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे।
रेयान बर्ल ने फटे जूतों की तस्वीर शेयर कर मदद की लगाई गुहार
खबरें थीं कि मानव गोहिल के ठीक होने के बाद शो की टीम एक बार फिर से शूटिंग शुरू कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालात की गंभीरता को देखते हुए सीरियल ‘शादी मुबारक’ के मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला किया है। ये खबर सुनकर सीरियल ‘शादी मुबारक’ के फैंस को जोरदार झटका लगेगा।