Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पश्चिम बंगाल के पर्यावरण मंत्री सौमेन महापत्र के कोरोना टेस्ट की हुई पुष्टि

minister Soumen Mahapatra

पर्यावरण मंत्री सौमेन महापत्र

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पर्यावरण मंत्री सौमेन महापत्र के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। महापात्र ने उनके संपर्क में आए लोगों से गृह पृथक-वास में रहने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न स्थिति चिंताजनक है और इसने मुझे भी नहीं बख्शा, लेकिन मुझमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। मेरा सभी से से अनुरोध है कि कृपया घर में रहें और सरकार के दिशानिर्देशों का अनुपालन करें।’’

आज सुबह 11 बजे बैठक, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी दे सकती है इस्तीफा

सूत्रों ने बताया कि महापात्र इस समय पूर्वी मिदनापुर जिले के पंसकुरा स्थित अपने आवास में ही गृह पृथक-वास में हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के अग्नि सेवा मंत्री सुजीत बोस भी मई महीने में कोविड-19 की चपेट में आ गए थे, लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गए।

कोरोना वायरस की वजह से सोमवार को बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक की मौत हो गई। उनका नाम समरेश दास है। वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री कृष्णेन्दु नारायण चौधरी व बांग्ला फिल्मों के मशहूर निर्देशक राज चक्रवर्ती भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की आज पहली पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

बुलेटिन में कहा गया कि शनिवार से 3048 मरीज ठीक हो गए । राज्य में वर्तमान में 28,069 मरीजों का उपचार चल रहा है । पिछले 24 घंटे में 37,149 नमूनों की जांच की गयी।

Exit mobile version