Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में कोरोना टेस्टिंग का दायरा बढ़ा, जांच का आंकड़ा 13.50 करोड़ के पार

corona testing

कोरोना जांच का आंकड़ा 13.50 करोड़ के पार

कोरोना वायरस की अधिक से अधिक जांच कर वायरस प्रभावितों का शीघ्र पता लगाकर संक्रमण को नियंत्रित करने की मुहिम में 25 नवंबर को देश में कुल जांच का आंकड़ा साढ़े तेरह करोड़ को पार कर गया।

देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया।

लखनऊ में एक दिसंबर तक लागू रहेगी धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के गुरुवार को जारी आंकड़ो में बताया गया कि 25 नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 13 करोड़ 59 लाख 31 हजार 545 पर पहुंच गया है।

इसमें 25 नवंबर को दस लाख 90 हजार 238 जांच की गई।

कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकार्ड है।

Exit mobile version