मुंबई। कोरोना काल में टीवी सीरियल्स की शूटिंग सभी एहतियातों के साथ की जा रही है। फिर भी किसी ना किसी क्रू मेंबर के कोरोना वायरस के चपेट में आने की खबर आ जाती है। ताज़ा मामला सोनी टीवी के डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डासंर’ के सैट का है।
खबरें हैं कि, रिएलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डासंर’ के सेट पर 7 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। जिसमें 4 क्रू मेंबर्स और 3 कोरियोग्राफर्स शामिल है। शो के सेट पर बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना पॉजिटीव निकलने के बाद सभी लोगों यानि के डांसर्स, जजेज़ और क्रू मेंबर्स का भी ‘कोविड 19’ टेस्ट करवाया जाएगा।
गुरुग्राम: बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, शराब ठेकेदार की मौके पर मौत
इसके साथ ही शो के सैट को भी पूरी तरह से सैनेटाइज़ करवा दिया गया है।
आपको बता दें कि ‘इंडियाज़ बेस्ट डासंर’ को कोरियोग्राफर टैरेंस लुईस, गीता कपूर, और बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जज कर रहे हैं। फरवरी महीने में शो के नये सीज़न की शुरूआत हुई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद लगे लॉकडाउन की वजह से इस शो की शूटिंग पर भी ब्रेक लग गया था।
राजनीति में कभी भी प्रवेश कर सकता हूं, अभी मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं – सोनू सूद
https://www.instagram.com/p/CEqW8RCqjUG/?utm_source=ig_embed
जुलाई के महीने में शो की शूटिंग दोबारा शुरू हो पाई थी, तब मलाइका अरोड़ा खान ने भी एक वीडियो शेयर कर दिखाया था कि ‘इंडियाज़ बेस्ट डासंर’ के सेट पर किस तरह से सावधानियां बरती जा रही हैं। किस तरह से हर एक सामान को सैनेटाइज़ किया जाता है।
कुछ ही दिन पहले खबरें आईं थी, कि राजन शाही के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ के सेट पर भी कुछ लोग इस वायरस की चपेट में आ गए थे। जिसमें शो के तीन अहम कलाकार भी शामिल हैं।