Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना ने ले ली विधायक अब्दुर रहमान की जान, अस्पताल में ली अंतिम सांस

compensation on corona death

compensation on corona death

पश्चिम बंगाल में शनिवार को एक तरफ पांचवें चरण के लिए वोटिंग हो रही है, तो दूसरी ओर बीरभूम जिले के मुराराई विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक अब्दुर रहमान (लिटन) की जान कोविड-19 महामारी की वजह से चली गई है।

शनिवार को उन्होंने एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। 63 वर्षीय रहमान पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।

इस महामारी की वजह से पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रेजाउल हक और इसी जिले के जंगीपुर से आरएसपी के उम्मीदवार प्रदीप नंदी की भी मौत क्रमशः गुरुवार और शुक्रवार को हो गई थी।

अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार अब्दुर रहमान को पार्टी ने मुराई विधानसभा क्षेत्र से फिर से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अस्वस्थता के कारण उनकी उम्मीदवारी वापस ले ली गई थी। उनकी जगह किसी अन्य व्यक्ति को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। आज सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से बंगाल में 26 लोगों की मौत हुई है राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हजार, 506 हो गई है। अभी चार ऐसे उम्मीदवार हैं, जो चुनाव लड़ रहे हैं और कोविड-19 की चपेट में हैं।

Exit mobile version