Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजधानी में कोरोना की सुनामी, तीन दिन में तीन गुना हुए केस

corona in Delhi

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या छ्ह लाख के पार

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर और इसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन इन दिनों चिंता का विषय बना हुआ है। देश में इसको लेकर सरकारें काफी सतर्क हो गई हैं और कई तरह के प्रतिबंध लगना भी शुरू हो गए हैं।

दिल्ली में कोरोना के 6360 एक्टिव केस हैं। 3 दिन पहले 2291 एक्टिव केस थे। तीन दिन में तीन गुना एक्टिव केस बढ़ गए हैं। लेकिन 29 दिसंबर को कुल 262 बेड्स पर ही कोरोना मरीज़ भर्ती थे और 1 जनवरी को 247 बेड्स पर कोरोना मरीज भर्ती हैं।

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच भारत में  तीसरी लहर शुरू होने की बात कही जा रही है। ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही मुसीबत और बढ़ा सकती है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) ने भारत में दूसरी लहर का सटीक अंदेशा जताया था। ऐसे में तीसरी लहर की चेतावनी भी भारत के लिए बड़ा खतरा है।

अखिलेश ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान परशुराम की मूर्ति का किया अनावरण

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के कुल 1,525 मामलों का पता चला है, जिनमें से 560 ठीक हो गए हैं। महाराष्ट्र में अधिकतम 460 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद दिल्ली में 351, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 117 और केरल में 109 मामले दर्ज किए गए।

Exit mobile version