भारत इस वक्त कोरोना वायरस की भयानक लहर का सामना कर रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 43 लाख 4 हजार 382 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 28 लाख 13 हजार 658 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 95 हजार 123 हो गई है।
आपको बता दें कि ये लगातार पांचवां दिन है, जब भारत में कोरोना के मामले तीन लाख के पार चले गए हैं। यानी पिछले 5 दिनों में ही देश में 15 लाख नए कोरोना के केस सामने आए गए हैं। पिछले 4 दिनों में क्रमश: 3.48 लाख, 3.45 लाख, 3.32 लाख, 3.15 लाख कोरोना के केस सामने आ चुके हैं।
‘जीवनदायिनी’ ले कर बोकारो से लखनऊ पहुंची दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस
संकट काल में भारत के साथ आई दुनिया
कोरोना संकट काल के शुरुआत में भारत ने दुनियाभर की मदद की। रेमडेसिविर से लेकर वैक्सीन मुहैया कराने तक भारत पीछे नहीं रहा, अब जब भारत पर कोरोना की नई लहर का कहर टूटा है तो दुनिया साथ है। अमेरिका ने वैक्सीन उत्पादन के लिए कच्चा माल देने की बात कही है, साथ ही अन्य कई मदद का ऐलान किया है।
कोविड वैक्सीन के लिए कच्चा माल देने के लिए राजी हुआ अमेरिका
यूके ने भी भारत के लिए इलाज में काम आने वाले कई उपकरणों को रवाना कर दिया है, सऊदी अरब, सिंगापुर जैसे कई देश इस वक्त भारत को ऑक्सीजन के कंटेनर्स मुहैया कराने में जुटे हैं। क्योंकि भारत में ऑक्सीजन है, लेकिन ट्रांसपोर्ट के लिए कंटेनर्स की कमी है।