नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप मंत्री जेंग यिक्शिन ने कहा कि सरकार टीकाकरण में उन लोगों को प्राथमिकता दे रही है जिनके संक्रमित होने का जोखिम अधिक है। चीन ने कोरोना की दो वैक्सीन को विकसित कर लिया है। लेकिन, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि वह अपने नागरिकों को कौन सी वैक्सीन पहले देगा।
कांग्रेस ने असम और केरल के लिए छह सचिव किए नियुक्त
इनमें गोश्त और सी-फूड बाजारों में काम करने वाले लोग, बुजुर्ग तथा ऐसे लोग शामिल हैं जो अन्य रोगों से पहले से पीड़ित हैं। ब्रिटेन और अमेरिका के बाद अब चीन भी अपने नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने जा रहा है। चीन ने कहा है कि वह स्वास्थ्य देखभाल, परिवहन तथा सीमा नियंत्रण क्षेत्र में काम करने वालों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका लगाने की जल्द शुरुआत करेगा।
China : चंद्रमा से सैंपल लेकर लौटा चीनी अंतरिक्ष यान, बड़ी समक्ष
चीन ने कहा है कि उसने वायरस को फैलने से मोटे तौर पर रोक लिया है और शनिवार को संक्रमण के महज तीन नए मामले सामने आए हैं। चीन की कंपनियों द्वारा विकसित कोविड-19 टीकों को अभी तुर्की, इंडोनेशिया तथा ब्राजील में मंजूरी नहीं मिली है। रूस, मिस्र, मेक्सिको समेत एक दर्जन से अधिक देशों में निर्माता इन टीकों का परीक्षण कर रहे हैं।