Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंतजार खत्म, देश में 16 जनवरी से लगेगा कोरोना का टीका

कोरोना वैक्सीनेशन Corona vaccination

कोरोना वैक्सीनेशन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान 16 जनवरी से देश में वैक्सीनेशन शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार तीन करोड़ फ्रंट लाइन वारियर्स का टीकाकरण किया जाएगा।

भारत सरकार ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इनकी संख्या लगभग 3 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया है। इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को दी जाएगी।

आदिवासी महिलाओं ने आपदा को बदला अवसर में, लोग मान रहे करिश्मा

जबकि 50 से कम उम्र के लोग जो गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें भी टीका दिया जाएगा और इनकी संख्या करीब 27 करोड़ के आसपास है। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव,  स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की इस बैठक के बाद ही इस तरह के बड़े फैसले लिए गए हैं।

Exit mobile version