Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश के हर नागरिक को मुफ्त लगे कोरोना का टीका: नवाब मलिक

Nawab Malik

मुंबई।  महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को कोरोना का टीका मुफ्त लगना चाहिए। नबाब ​मलिक का यह बयान प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक के एक बाद दिन आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 4 दिसंबर को देश में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की थी।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान नवाब मलिक ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। अब वह कह रहे हैं कि केंद्र और राज्य मिलकर टीके का दाम तय करेंगे। यह कैसे हो सकता है? बिहार में वह वैक्सीन मुफ्त देने का आश्वासन दे रहे थे। हम मांग करते हैं कि हर भारतीय को कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगाई जाए।’

पुलिस मुठभेड़ में पशु चोर गिरोह के सरगना समेत सात गिरफ्तार, हथियार बरामद

जानकारी के मुताबिक सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को जानकारी दी कि वैक्सीन की कीमत को लेकर केंद्र सरकार सभी राज्यों की सरकारों से बात करेगी। इसके बाद लोगों के स्वास्थ्य को प्रमुखता में रखते हुए टीके का मूल्य निर्धारित किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा है कि अगले कुछ सप्ताह में कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी। इसके बाद वैज्ञानिकों की ओर से हरी झंडी मिलते ही देश में टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि जैसे ही वैज्ञानिक कोरोना के टीके को हरी झंडी देंगे। उसके बाद सबसे पहले चिकित्सकों, नर्स, मेडिकल स्टाफ से जुड़े फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

Exit mobile version