Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीसरे ट्रायल के बाद कुछ महीनों में आ सकती है कोरोना वैक्सीन

Corona vaccine

कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने देश में साल के अंत तक कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन आ जाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगले चार से पांच महीनों में कोविड-19 की वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है।

गुरुग्राम : निर्माणधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने से अफरा-तफरी, 2 मजदूर घायल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि तीन कोविड-19 वैक्सीन उम्मीदवारों में से एक ने पूर्व-नैदानिक मानव परीक्षण के तीसरे चरण में प्रवेश कर लिया है।

कोविड-19 पर राष्ट्रीय टास्क फोर्स के प्रमुख वीके पॉल के अनुसार, तीसरे चरण में प्रवेश करने वाले वैक्सीन उम्मीदवार ने अपने परीक्षण के प्रारंभिक चरणों में उत्साहजनक परिणाम प्राप्त किए हैं।

अधिकारियों ने हालांकि अपने परीक्षण चरण के बारे में बोलते हुए वैक्सीन उम्मीदवारों के नामों का खुलासा नहीं किया, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे चरण में प्रवेश करने वाली वैक्सीन भारत बायोटेक की को-वैक्सीन है, जिसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर विकसित किया गया है।

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 लाख से अधिक, मृतकों का आंकड़ा 1.76 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 69,878 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं। देशभर में शनिवार सुबह तक कुल मिलाकर 29,75,701 मामले हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 945 लोगों को अपनी जान गंवा दी है, वहीं अभी तक इस खतरनाक संक्रमण की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 55,794 हो चुकी है।

Exit mobile version