Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अक्टूबर-नवंबर तक आ सकती है कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन corona vaccine

कोरोना वैक्सीन

 

भुवनेश्वर। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को उम्मीद है कि वह इस साल अक्टूर-नवंबर तक कोविड-19 का वैक्सीन बना लेगी। यह जानकारी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदर पूनावाला ने बुधवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में दी। सीरम इंस्टिट्यूट मात्रा के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है।

ऑक्सफोर्ड के प्रोजेक्ट में पार्टनर

सीरम इंस्टिट्यूट ने बायोफार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ प्रयोग के आधार पर कोविड-19 वैक्सीन ‘कैंडिडेट’ के विनिर्माण के लिए भागीदारी की है। इसका विकास ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने किया है। इसके अलावा कंपनी को भारतीय औषध महानिदेशक (डीसीजीआई) से अपनी खुद की न्यूमोकोकल वैक्सीन के विकास की अनुमति मिली है।

नवीन पटनायक के साथ बैठक

पटनायक के साथ बैठक में पूनावाला ने उम्मीद जताई कि कोविड-19 की वैक्सीन अक्टूबर-नवंबर तक तैयार हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारत में अगले चरण का परीक्षण अगस्त के मध्य में शुरू हो सकता है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पूनावाला ने बताया कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की वैक्सीन ने पहले चरण के परीक्षण में उत्साहवर्धक नतीजे दिए हैं।

ह्यूस्टन में चीन के वाणिज्य महादूतावास को ट्रंप ने 72 घंटे ने बंद करने का दिया आदेश

मुख्यमंत्री कार्यालय ने जारी किया वीडियो क्लिप

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वीडियो क्लिप में पूनावाला ने कहा कि भारत में अगले चरण का परीक्षण अगस्त के मध्य में शुरू होगा और वैक्सीन अक्टूबर-नवंबर तक तैयार हो जाएगी।

एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे कंपनी और राज्य सरकार

पूनावाला ने कहा कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया तथा राज्य सरकार एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगी और जब यह वैक्सीन तैयार हो जाएगी तो अपने सहयोग को आगे बढ़ाएंगी। मुख्यमंत्री पटनायक ने कंपनी की ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ भागीदारी को लेकर खुशी जताई। उन्होंने पहले चरण के परीक्षण के उत्साहवर्धक नतीजों के लिए कंपनी को बधाई दी।

Exit mobile version