Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली के इस सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का होगा भंडारण, कवायद शुरू

कोरोना के टीके का भंडारण Corona Vaccine Storage

कोरोना के टीके का भंडारण

नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इसी बीच सरकार यह प्लान कर रही है कि पहले टीका आएगा तो उसका भंड़ारण कहां किया जाए? इसके लिए सरकार की तरह से दिल्ली के ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में व्यवस्था की है। यहां 15 दिन का वक्त टीके के लिए व्यवस्था बनाने में लग सकता है। कहा जा रहा है कि एक बार यहां टीके आ जाए उसके बाद कुछ हफ्तों में ही दिल्ली में पूरी दिल्ली को टीके लग सकते हैं।

जानिए क्या है ‘जीरो माइल’, आखि‍र क्‍यों कहा जाता है नागपुर को भारत का केंद्र?

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अस्पताल से स्टोरेज फैसिलिटी के लिए जगह मांगी गई थी। अस्पताल की मेन बिल्डिंग से अलग एक यूटिलिटी ब्लॉक है, उस हिस्से को स्टोरेज फैसिलिटी के लिए हैंडओवर किया गया है। अस्पताल के ग्राउंड , फर्स्ट और थर्ड फ्लोर स्टोरेज के लिए दिया जाएगा। तीनों फ्लोर मिलाकर करीब 7 से 8 हजार वर्गमीटर का क्षेत्र होगा। यहां कोविड टीके से जुड़ीं सभी गतिविधियों के लिए जगह रखी गई है।

सीबीआई पश्चिम बंगाल सहित तीन राज्यों में कर रही है छापेमारी

जानकारी है कि टीका को लेकर यह अस्पताल दिल्ली का सबसे बड़ा केंद्र हो सकता है। क्योंकि यहां 2 करोड़ आबादी के लिए टीका सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त स्थान है। अधिकारी ने बताया कि करीब 15 दिन पहले दिल्ली सरकार की टीम निरीक्षण करने आई थी। टीका के स्टोरेज के लिए बड़े साइज के डीप फ्रिजर्स इस्तेमाल होंगे। फ्रिज के हिसाब से दरवाजों को भी बदला जा रहा है।

Exit mobile version