लखनऊ। कोविड-19 की वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (अमौसी एयरपोर्ट) पर विशेष विमान से पहुंची। वैक्सीन को सीआईएसएफ के विशेष दस्ता की कड़ी सुरक्षा में जगत नारायण रोड स्थित स्टेट वेयरहाउस में रखा गया है।
यहीं से यूपी के सभी 18 मंडल मुख्यालयों से सभी डिस्टिक मुख्यालयों और ब्लॉक पर यह वैक्सीन भेजी जाएगी। प्रदेश भर में वैक्सीनेशन 16 तारीख को होगा। वैक्सीन के आते ही स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की अगुवाई में बाकायदा पूजा पाठ के बाद हरी झंडी दिखाकर एयरपोर्ट से रवाना किया गया। जो अब स्टेट वेयरहाउस में पहुंच चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट की चार सदस्यीय कमेटी पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, कही ये बड़ी बात
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की आमद सुखद पल है। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तत्पर है। हमारी तैयारी पूरी है। आज 11 लाख वैक्सीन वायल लखनऊ पहुंच रहे हैं। वैक्सीन के भंडारण, सुरक्षा और डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर फुलप्रूफ व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये वैक्सीन राजधानी लखनऊ से मंडल और फिर जिलों में जाएगी। वैक्सीन की तैयारियों से लेकर टीकाकरण का काम तय समय के अनुसार ही चल रहा है। वहीं डीजी परिवार कल्याण डॉ. राकेश दुबे ने बताया कि लखनऊ मंडल के लिए 1.40 लाख डोज वैक्सीन हमें मिली है। उन्होंने बताया कि लखनऊ मंडल का कुल कोटा 1.60 लाख डोज का है।
लखनऊ से इस तरह जिलों में भेजने की है व्यवस्था
इसके बाद लखनऊ से प्रदेश के सभी मण्डलों में वैक्सीन भेजी जाएगी। फिर मण्डलों से जिला कोविड सेंटर्स पर वैक्सीन जाएगी। जिले के कमांड सेंटर्स से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाएगी। वैक्सीन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिन सेंटर्स पर वैक्सीन लगनी है, वहां उसी दिन इसे पहुंचाया जाएगा।