Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना पीड़ित सेवा केंद्र का उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया उद्घाटन

Keshav Prasad Maurya

Keshav Prasad Maurya

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना पीड़ित सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि भाजपा सेवा ही संगठन की अवधारणा को लेकर उसका मूल रूप देते हुए कोविड मरीजों के लिए यह कोविड-क्वारंटाइन सेंटर जनता के लिए समर्पित किया है। यह केंद्र हर प्रकार से सहायता देने का कार्य करेगा। भाजपा सरकार हर संकट में जनता के साथ खड़ी है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को स्टैंनली रोड स्थित सारस्वत पैलेस में कोरोना मरीजों के लिए कोरोना पीड़ित सेवा केंद्र का उद्घाटन करने के उपरांत कहा कि प्रयागराज में कोविड-19 के अंतर्गत आने वाली समस्याओं में तेजी से सुधार किया जा रहा है

सरकार इस दिशा में बड़ी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है और बहुत जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी, जिसका परिवर्तन भी दिखाई पड़ रहा है। लगातार पॉजिटिव केसेज गिर रही है और ठीक होने वाले की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा और उसकी सरकार संकट की इस घड़ी में जनता के साथ खड़ी है और विपक्ष आज भी सिर्फ और सिर्फ गंदी और ओछी राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष जनता के बीच गलत एवं भ्रम फैलाने का काम ना करती तो यह भयावह स्थिति आज ना होती। उन्होंने कहा कि इस समय विपक्ष को नकारात्मक राजनीति से अलग हटकर सरकार के साथ जनता के हितों के लिए काम करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने इस सेवा के लिए टोल फ्री नंबर 7347743424 एवं 758099039 जारी किया।

काउंटिंग से पहले राजभवन पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती, मुख्यमंत्री बनने की अटकलें तेज

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि यह कोविड-क्वॉरेंटाइन सेंटर भाजपा की देखरेख में कोरोना मरीजों की सेवा हेतु समर्पित है। उन्होंने सारस्वत पैलेस के मालिक राजन चतुर्वेदी को सेवा हेतु अपना स्थान देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं हाई कोर्ट के जज, वकीलों सहित प्रयागराज के नागरिकों के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, सुरेंद्र चौधरी, अवधेश चंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती, पूर्व विधायक दीपक पटेल, कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, श्याम प्रकाश पांडेय, शोभिता श्रीवास्तव, अनुपम मालवीय, भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version