Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना वायरस: अमेरिका में महज 6 दिन में मिले 10 लाख पॉजिटिव केस

वाराणसी में 41 नए कोरोना पॉजिटिव 41 new Corona positive in Varanasi

वाराणसी में 41 नए कोरोना पॉजिटिव

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क.   हाल ही में मिले कोरोना वायरस के आकड़ों के अनुसार अमेरिका में महज 6 दिनों में कोरोना के 10 लाख पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. इसी के साथ अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या 11,538,057 हो गई है. खबर है कि वायरस से अमेरिका में अब तक 252,651 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे साफ़-साफ़ पता चलता है कि महामारी की वजह से अमेरिका में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.

कोरोना काल में देश में नये मॉल की शुरुआत हालत बुरी तरह से प्रभावित

अमेरिका में राज्य सरकारें भी अब सख्ती कर रही हैं। नॉर्थ डकोटा में मास्क पहनना मेंडेटरी यानी जरूरी कर दिया गया है। मिशिगन में कॉलेज, हाईस्कूल और ऑफिसों को तीन हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। वॉशिंगटन में दूसरों के घरों में जाने पर रोक लगा दी गई है। रेस्टोरेंट्स और बार भी बंद रहेंगे। व्हाइट हाउस के कोरोनावायरस एडवाइजर स्कॉट एटलस ने लोगों से गाइडलाइन्स का पालन करने को कहा है।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 11,538,057 252,651 7,019,304
भारत 8,874,172 130,559 8,288,169
ब्राजील 5,876,740 166,067 5,322,406
फ्रांस 1,991,233 45,054 140,880
रूस 1,948,603 33,489 1,453,849
स्पेन 1,521,899 41,253 उपलब्ध नहीं
यूके 1,390,681 52,147 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 1,318,384 35,727 1,140,196
इटली 1,205,881 45,733 442,364
कोलंबिया 1,205,217 34,223 1,111,867

 

ट्रम्प नहीं कर रहे सहयोग

प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। द गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन और ट्रम्प के बीच चुनाव खत्म होने के बावजूद इस मुद्दे पर मतभेद जारी हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाइडेन ने कहा- वैक्सीन के बारे में हमें जो जानकारी मिली है, वो बहुत अच्छी खबर है। लेकिन, हम सावधानी से आगे बढ़ेंगे। हम ध्यान रखना होगा कि वायरस अब भी खतरनाक है और इससे कई लोगों की मौत हो सकती है। खासकर यह सर्दियां खतरनाक साबित हो सकती हैं। बाइडेन के कैम्प ने संकेत दिए कि ट्रम्प अब भी यही कह रहे हैं कि चुनाव में धांधली हुई। वे साफ तौर पर हारने के बाद भी इसे मानने को तैयार नहीं हैं।

Exit mobile version