Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में देश में मिले 44,684 नये पॉजिटिव केसेस

अफ्रीका में कोरोना

अफ्रीका में 11.75 लाख कोरोनामुक्त

राष्ट्रीय डेस्क.   भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के नए मामलों में कमी देखी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जो आकड़ें जारी लिए हैं उसके मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 44,684 नए मामले सामने आए हैं जबकि शुक्रवार को कोरोना के 44,879 नए मामले पाए गये थे. इसी के साथ भारत में वायरस से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या 87,73,479 हो गई है. वहीँ पिछले 24 घंटों में हुई 520 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मौत का आकड़ा 1,29,188 हो गया है.

यूपी: WHO ने की राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की सराहना

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में दिनो-दिन बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 47,992 मरीजों के वायरस से संक्रमणमुक्त होने के बाद कोरोना से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 81,63,572  हो गई है।  आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,80,719 है। पिछले 24 घंटे में इसमें 3,828 की कमी हुई है। वहीं, देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,29,188 है।

 

Exit mobile version