Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आंसुओं के जरिए भी फैल सकता है कोरोना वायरस, रिसर्च से हुआ खुलासा

corona infection through tears

corona infection through tears

कोविड-19 वायरस खांसी या छींकने से निकलने वाले बलगम या बूंदों से फैलता है, अब गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर के एक हालिया अध्ययन में पाया गया कि आंखों से निकलने वाले आंसुओं के कारण भी कोरोना वायरस फैलता है।

दीवानगी की रात तो सिर्फ एक शुरुआत है, 3 विंग्स प्रोडक्शन के काफी बड़े प्लान्स है, संतोष राव

रिसर्च में कहा गया है कि फेकल-ओरल और कंजंक्टिवल स्राव जैसे अन्य मार्गों से संचरण के जोखिम को अनदेखा नहीं किया जा सकता है।” अध्ययन ने पॉजिटिव रोगियों के आंसुओं में घातक वायरस की उपस्थिति का पता लगाया।

“माइकल जैक्सन के भूत से की है मैनें शादी” एक महिला का अजीब दावा

इंडियन जर्नल ऑप्थल्मोलॉजी के नए संस्करण में प्रकाशित इसी तरह की एक रिसर्च में कहा गया है कि कोविड-19 ओकुलर के या आंसू में मौजूद हो सकता है। इस रास्ते कोविड रोगी और चिकित्सा कर्मचारियों की देखभाल करने वाले को संक्रमण का खतरा रहता है।

Exit mobile version