Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना वायरस कभी ना खत्म होने वाली बीमारी बन सकती है क्या है इसका मतलब

कि भारत कोरोना वायरस महामारी की एंडेमिक(Endemic) स्टेज की ओऱ बढ़ रहा है। मीडिय़ा रिपोर्टों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि भारत में कोविड-19 महामारी स्थानिकता(एंडेमिक) के चरण में प्रवेश कर रही है, जहां निम्न या मध्यम स्तर का संक्रमण जारी है। कोई बीमारी स्थानिक(एंडेमिक) अवस्था में तब मानी जाती है जब कोई आबादी, वायरस के साथ रहना सीख जाती है। यह महामारी(Pandemic) स्टेज से बहुत अलग है, जब वायरस एक आबादी में फैल जाता है।

कि भारत कोविड-19 के एंडेमिक स्टेज में पहुंच सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उतार और चढ़ाव के साथ भारत के अलग-अलग हिस्सों में कोविड केस नजर आएंगे।

लगभग 500-600 लोगों की कोरोना से प्रतिदिन मौत हो रही है। ये आंकड़े किसी किसी दिन काफी कम आ रहे हैं। वैक्सीनेशन की बात करें तो 55 करोड़ से अधिक सिंगल या डबल डोज देश भर में लगाए जा चुके हैं। इन सबके बीच भारत में कोविड अब एंडेमिक स्टेज में जा सकता है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि एंडेमिक क्या होता है-

 

Exit mobile version