लाइफ़स्टाइल डेस्क। कोरोनावायरस महामारी के कारण दुनिया में कई बदलाव आए हैं। आजकल खरीदारी का तरीका भी बदलता जा रहा है। कहीं पर रोबोट की मदद से ग्राहकों को सामान खरीदने में मदद की जा रही। वहीं, कहीं पर ड्राइव थ्रू के जरिए बिना किसी र्स्पश के लोग खरीदारी कर रहे हैं।
न्यूयॉर्क के सागापोनाक में स्थित वोल्फर वाइनयार्ड में भी पार्किंग में ही कारों के अंदर ही लोगों को बिना किसी र्स्पश के शराब का चयन कर उनकी खरीदारी करने की सुविधा मिल रही है।
2017 से शुरू हुई थी सुविधा-
वोल्फर वाइनयार्ड में यह सुविधा 2017 से ही शुरू की गई थी। कोरोनावायरस महामारी के दौरान यह सुविधा बेहद व्यावहारिक प्रतीत हो रही है। यह ड्राइव थ्रू वाइनयार्ड वोल्फर इस्टेट में स्थित है और हर दिन सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक सर्विस देता है।
हाईवे पर जगह-जगह लगे गुलाबी संकेत वाले बोर्ड में लोगों को आकर्षित करने के लिए ड्राइव थ्रू के जरिए वाइन खरीदने की जानकारी दी गई है। जैसे ही आप यहां प्रवेश करेंगे एक मास्क पहना हुआ कर्मचारी आपको ड्राइव थ्रू की ओर जाने का संकेत देगा। यहां सभी संकेत गुलाबी रंग में ही दिए गए हैं।
फोन पर होगा रजिस्ट्रेशन-
ड्राइव थ्रू में प्रवेश करते ही आपको गाड़ी में रहने का निर्देश दिखाई देगा। पहले दुकान पर एक ब्लैकबोर्ड पर विभिन्न प्रकार के वाइन, सिडार, स्नैक्स और अन्य प्रकार की चीजें लिखी मिलेंगी जो यहां बिक्री के लिए उपलब्ध है। यहां से पसंद के सामान का चयन करने के बाद फोन पर सामान का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसके बाद ऑनलाइन पैसों का भुगतान किया जाता है। फिर एक मास्क-दस्ताने पहना कर्मचारी आपकी गाड़ी में सामान का पैकेट रखकर चला जाता है।